Weather Update: MP में ठंड की मार अगले 5 दिन तेज, लेह लद्दाख में बर्फबारी की संभावना

463

Weather Update: MP में ठंड की मार अगले 5 दिन तेज, लेह लद्दाख में बर्फबारी की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी हवाओं का प्रहार अब और तेज होगा। बादलों की नई चेनल सूडान से शुरू होकर उत्तर -पूर्व दिशा से ईरान, उज़्बेकिस्तान से होकर भारत के शीर्ष से गुजर रही है। संभावना है बादलों का असर लद्दाख, कश्मीर में होगा और लेह में बर्फबारी की संभावना बनेगी। ये सिलसिला अगले 2 से 3 दिन रह सकता है।

पश्चिमी हवाओं के असर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी में ठंड का गहरा असर होगा। जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी चमकदार ठंड रहेगी।

मध्य प्रदेश में पश्चिमी हवाओं से शीत लहर शुरू हुई है। अगले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट आएगी। भोपाल, इंदौर से ज्यादा जबलपुर बेल्ट में ठंड का ज्यादा असर होगा। यहां न्यूनतम तापमान 7/8 डिग्री जा सकता है जबकि इंदौर 8/9, भोपाल 9/10 और ग्वालियर 11 डिग्री तक जा सकता है।

दक्षिण में तमिलनाडु में भारी बारिश अगले 24 से 48 घंटों में होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण हिस्से में बादलों का प्रभाव बढ़ रहा है।

इंडोनेशिया के दक्षिणी समुद्र में एक साथ दो चक्रवात सिस्टम भारत के दक्षिण राज्यों में बादलों को मजबूत कर सकते हैं।