Weather Update: इंदौर बेल्ट में आज रात से बढ़ेगी ठंड, कल गिरेगा 3 डिग्री तापमान,उत्तर भारत में 9 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमावड़ा

582

Weather Update: इंदौर बेल्ट में आज रात से बढ़ेगी ठंड, कल गिरेगा 3 डिग्री तापमान,उत्तर भारत में 9 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में कल से छाए हुए बादल अब केवल पूर्वी भाग में रह गए हैं जहां से भी आज रात तक उत्तर पूर्व दिशा में विदा हो जाएंगे।

मध्य प्रदेश में ठंड का दूसरा दौर आज रात से शुरू हो जाएगा। इंदौर में अगले 24 घंटे में तीन तीन डिग्री तापमान अधिकतम और न्यूनतम दोनों में कम हो जाएगा। जबकि ग्वालियर और जबलपुर में ठंड का कहर जारी है, मगर यहां भी जबलपुर में अगले चार दिनों में पारा 4 डिग्री न्यूनतम तक हो सकता है जबकि ग्वालियर में 5 डिग्री तक जाएगा। यहां दिन में भी ठंड का गहरा असर होगा।

जनवरी के तीसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश के उत्तर – पूर्व बेल्ट में बारिश (मावठा) की संभावनाएं भी बढ़ रही है।

उत्तर भारत में आज भी लद्दाख में बर्फबारी होगी, वही 9 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के चलते गहरे बादल उत्तर भारत में छायेंगे, जिसमें लद्दाख में लगातार बर्फबारी होगी और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार बनेंगे। आज भारत के उत्तर पूर्वी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।

बंगाल की खाड़ी में बादलों का जत्था इकट्ठा हो रहा है। अगले 24 से 36 घंटे में इसकी दिशा पता चलेगी कि यह तमिलनाडु या उड़ीसा में तेज बारिश की संभावनाएं बता सकेगा।