Weather Update: MP में कल से और बढ़ेगी ठंड, 4 दिन में छाएंगे बादल, दिसंबर पहले सप्ताह में गिरेगा मावठा

मध्य प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का बहाव बढ़ने लगा है, जिससे ठंड का एहसास हो रहा है। कल से न्यूनतम पारे में एक डिग्री और कमी आएगी।

7938

Weather Update: MP में कल से और बढ़ेगी ठंड, 4 दिन में छाएंगे बादल, दिसंबर पहले सप्ताह में गिरेगा मावठा

*दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट*

भारत के दक्षिण पश्चिम दिशा से बादलों का रुख मुंबई के रास्ते मध्य प्रदेश में असर करेगा। 3 दिन बाद से बादल छाने लगेंगे और दिसंबर पहले सप्ताह में मावठा (बारिश) गिरने की संभावना प्रबल हो रही है। पूरे प्रदेश में इसका असर होगा जहां ठंड के साथ मावठे की स्थिति बनेगी। तब दिन के पारे में भी दो से तीन डिग्री तापमान कम हो जाएगा।

इधर दक्षिण में बादलों का लगातार असर तमिलनाडु और केरल को प्रभावित किए हुए हैं। अगले सप्ताह यह भारी से भारी बारिश होने की संभावना भी है। और जैसा कि पहले बताया गया था कि भारत के पूर्वी दिशा में जो चक्रवात आए थे उनका असर ही अब भारत के दक्षिण भाग में देखने को लगातार मिल रहा है और दक्षिण से बादल समुद्री रास्ते से महाराष्ट्र की तरफ बढ़ रहे हैं।

उत्तर भारत में हवाओं का प्रभाव पश्चिम दिशा से लगातार बढ़ रहा है, जिससे तापमान में कमी आ रही है। अगले कुछ दिन में यहां बारिश की संभावना बन रही है।