Weather Update: MP में आज रात से ठण्ड दिखाएगी असर, कल से और बढ़ेगी

कश्मीर में माइनस 10 तक जायेगा पारा

589

Weather Update: MP में आज रात से ठण्ड दिखाएगी असर, कल से और बढ़ेगी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

MP आज रात से ठण्ड दिखाएगी असर, कल से और बढ़ेगी

कश्मीर में मौसम और ठंडा होने जा रहा है जिसके चलते अगले चंद दिनों में पारा माइनस 10 पहुँचने की सम्भावना है वही हिमाचल के शिमला में माइनस 4 तक जा सकता है पारा। कश्मीर में 7 जनवरी के बाद से बारिश, बर्फ़बारी शुरू हो सकती है।

भारत के उत्तरी राज्यों में ठण्ड का असर तेज़ है यहाँ आज पंजाब और यूपी में घाना कोहरा छायेगा जबकि पंजाब, हरियाणा, बिहार में आंशिक असर रहेगा। कल से दिल्ली में घना कोहरा छाने की सम्भावना है।

मध्य प्रदेश में उत्तरी इलाकों में तेज़ ठण्ड पड़ेगी जबकि शेष इलाकों में ठण्ड का असर बढ़ेगा। कल से और तेज़ ठण्ड चमक सकती है।