Weather Update: बर्फीली हवाओं से MP में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत 16 शहरों में रात का टेम्प्रेचर 11 डिग्री से नीचे

124

Weather Update: बर्फीली हवाओं से MP में बढ़ी ठिठुरन, भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत 16 शहरों में रात का टेम्प्रेचर 11 डिग्री से नीचे

बर्फीली हवाओं की वजह से मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। इससे भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 शहरों में रात का टेम्प्रेचर 11 डिग्री से नीचे है। राजगढ़, गुना में पारा सबसे कम है। अगले 24 घंटे में टेम्प्रेचर और भी लुढ़केगा। वहीं, 11 दिसंबर से प्रदेश में कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाएं भी चलने लगेगी। सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। आम तौर पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोल्ड वेव चलती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फ गिरने से सर्दी बढ़ी है। जेट स्ट्रीम हवाएं 12.6 किमी ऊंचाई पर 277 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से चल रही है। इससे एमपी में भी ठिठुरन है। आने वाले दिनों में हवा की ऊंचाई कम हो जाएगी। जिससे पूरे प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ जाएगा। इससे पहले रविवार को मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश भी हो चुकी है।

अगले 48 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम

अगले 48 घंटे के दौरान दिन-रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। खासकर रात में पारा 2-3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। इससे कई शहरों में टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा।