Weather Update: दक्षिण महासागर में चक्रवात हुआ विकराल, 2 दक्षिणी राज्यों को ज्यादा खतरा

उत्तर भारत में आज मौसम साफ रहेगा, लेह लद्दाख में रात का पारा जाएगा माइनस 17

621

Weather Update: दक्षिण महासागर में चक्रवात हुआ विकराल, 2 दक्षिणी राज्यों को ज्यादा खतरा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

जैसा कि हमने आपको बताया था कि दक्षिण भारत महासागर में श्रीलंका के पास चक्रवात आकार ले रहा है। अब इस चक्रवात ने अपनी दिशा बदलते हुए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की ओर कर ली है।

आज तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश तूफानी हवाओं के साथ होगी, जबकि आंध्रा के कुछ हिस्सों में बारिश होगी। तेलंगाना में बादल छाएंगे।

उत्तर भारत में कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मौसम लगभग साफ रहेगा लेकिन 2 दिन बाद कश्मीर में फिर से बारिश बर्फबारी की स्थिति बन सकती है।

मध्यप्रदेश में आज भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्के बादल उत्तरी पश्चिमी भाग में छाएंगे, जबकि राजस्थान, पंजाब, दिल्ली हरियाणा और यूपी में भी हल्के बादल छाने की संभावना है।

अगले एक सप्ताह के बाद राज्य और नगरों में तापमान की स्थिति
देहली में तेज़ सर्दी में न्यूनतम पारा होगा 13 डिग्री
तब ग्वालियर अधिक ठंडा होगा पारा होगा 13 डिग्री
शिमला में न्यूनतम पारा होगा ज़ीरो
जबकि कश्मीर में न्यूनतम पारा होगा माइनस 2 , 14 नवंबर को हो सकती बारिश
इंदौर और भोपाल में होगा रात का पारा होगा 15 डिग्री
उत्तराखंड में दिन का पारा 14 और रात का होगा 4
लद्दाख में दिन में माइनस 06 से 10 तक, जबकि रात में माइनस 14 से 18 तक हो सकता है।