Weather Update: चक्रवात हुआ ध्वस्त, म प्र में 48 से 60 घंटों में तेज़ बारिश

2701

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

Bhopal: थाईलैंड, विएतनाम सहित कई देशों में क़हर बरपाने के बाद चक्रवाती तूफ़ान नोरू थाईलैंड में ध्वस्त होकर बिखर गया है। लेकिन भारत में इसका प्रभाव अब तीन से पांच दिनों में देखने को मिल सकता है।

चक्रवाती तूफ़ान के बादल बंगाल की खाड़ी में जमा हो रहे हैं जो सबसे पहले पश्चिमी बंगाल को अगले 24 घंटे में बारिश करेंगे जबकि दक्षिण राज्यों में भी इसका असर आज से शुरू हो जायेगा।

मध्य प्रदेश में अगले तीन बाद वर्षा का दौर पूर्वी दिशा से शुरू होगा जो पश्चिमी दिशा में 3 से 6 अक्टूबर तक कई हिस्सों को बारिश से तरबतर कर सकता है। मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ़ रहेगा लेकिन दोपहर बाद बादल छाएंगे।