Weather Update: चक्रवात दाना खत्म, MP में अब रातें ठंडी, बारिश का हल्का असर केवल पूर्वी भाग में

249
Weather Update

Weather Update: चक्रवात दाना खत्म, MP में अब रातें ठंडी, बारिश का हल्का असर केवल पूर्वी भाग में

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

चक्रवात दाना खत्म हो चुका है लेकिन उसके प्रभाव से बादल अभी भी छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा और बिहार में छाए हुए हैं जहां पर हल्की से सामान्य बारिश की संभावना चल रही है। उधर वियतनाम तक आ चुका चक्रवात क्रिस्टीन बिखर गया है और कमजोर होकर फैलता हुआ बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है। दक्षिण में भी इसका असर देखा जा रहा है जहां पर आज तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बारिश की संभावनाएं रहेंगी। आंध्र और तेलंगाना में बादल छाए रहेंगे। महाराष्ट्र में भी इसका कुछ असर पूर्व और पश्चिमी भाग में हो सकता है। मुंबई में आज हल्की बारिश संभावित है।

Also Read: Political Analysis: जीतू की टीम में दिग्विजय की छाया, पार्टी छोड़ चुके पचौरी समर्थकों को भी तरजीह, कमलनाथ, अरुण, अजय को ज्यादा तवज्जो नहीं

मध्य प्रदेश में पश्चिमी हवाओं के कारण अब रातें ठंडी रहेगी, जहां तापमान दिन की अपेक्षाकृत रात में कम रहेगा यानी 30 से लेकर 34 डिग्री तक प्रदेश के हिस्सों में अधिकतम तापमान छाएगा और न्यूनतम तापमान 18 से 20 के बीच चलता रहेगा। चक्रवात दाना का प्रभाव मध्य प्रदेश में केवल पूर्वी क्षेत्र तक सीमित रहेगा। जहां हल्की बारिश की संभावना अगले दो दिन बनी रहेगी। इसके बादल जबलपुर, भोपाल, इंदौर तक फैलते दिखाई देंगे।

Also Read: Hyderabad Petrol Pump Video: शराबी ने हैदराबाद पेट्रोल पंप पर लगाई आग, मची अफरा-तफरी

उत्तर भारत में आज भी लद्दाख में बर्फबारी होगी। अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर में भी बारिश की संभावना बढ़ेगी, लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान – 8 तक जबकि अधिकतम तापमान जीरो से -4 तक रहेगा।