Weather Update: भारत के दक्षिण राज्यों में क़हर बरपायेगा श्रीलंका का दित्वाह तूफान, दिसंबर शुरू होते ही लद्दाख में बर्फबारी

374

Weather Update: भारत के दक्षिण राज्यों में क़हर बरपायेगा श्रीलंका का दित्वाह तूफान, दिसंबर शुरू होते ही लद्दाख में बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत की दक्षिण -पूर्वी दिशा में तीन चक्रवात कोटो (वियतनाम), सेन्यार (क्वालामपुर) और दित्वाह (श्रीलंका) में सक्रिय हैं जिनमें से सेन्यार आज सुबह बिखर गया है। लेकिन इसके असर से क्वालामपुर, सिंगापुर, फुकेट में भारी वर्षा हो रही है। वहीं वियतनाम के पास पहुंच रहा कोटो चक्रवात आज 120km की रफ्तार में है जो 2 दिसंबर को वियतनाम पहुंचकर खत्म होगा।

श्रीलंका में कल पूर्ण आकार में आया चक्रवाती तूफान जाफना में 65km की रफ्तार में भारत के तमिलनाडु के किनारे से चेन्नई की ओर बढ़ रहा है। यह चक्रवात 1 दिसंबर को चेन्नई के समुद्री तट को छूता हुआ नेल्लौर के पास जाकर कमजोर पड़ेगा। बहरहाल इसके असर से केरल और तमिलनाडु में घने बादल और हवाओं का प्रेशर बना हुआ है। इसके अलावा कर्नाटक और आंध्रा में भी बारिश होगी। चेन्नई और आसपास के इलाकों में 4 दिसंबर तक भारी बारिश की आशंका है।

मध्य प्रदेश में दक्षिण और पश्चिम हवाओं का मिलाजुला असर होगा। इंदौर, भोपाल जबलपुर में कल से तापमान में 1 डिग्री कमी आएगी जबकि ग्वालियर में उछाल आएगा। प्रदेश में 29, 30 नवम्बर को बादलों का घेरा बनेगा।

उत्तर भारत में दिसंबर माह की शुरूआत से पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा। कश्मीर में घने बादल छाएंगे, जबकि लद्दाख में बर्फबारी शुरू होगी जो 1, 2 के बाद 5 दिसंबर एक सप्ताह तक लगातार चलेगी। तब हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हल्की बर्फ गिरेगी लेकिन बादलों का घेरा रहेगा जो उत्तराखंड तक फैला रहेगा।