Weather Update: चक्रवात से अब चक्राकार हुए बादलों से 5 राज्यों में बारिश, MP में रीवा और सिंगरोली बेल्ट में आज भारी बारिश के आसार

1306

Weather Update: चक्रवात से अब चक्राकार हुए बादलों से 5 राज्यों में बारिश, MP में रीवा और सिंगरोली बेल्ट में आज भारी बारिश के आसार

 

भारत की उत्तर पूर्व दिशा में सक्रिय चक्रवात की स्थिति अब चक्राकार बादलों में बदल गई है। इसका गोल घेरा बांग्लादेश समेत असम, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को प्रभावित कर रहा है। इन राज्यों में रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। इसका आंशिक असर यूपी, MP, तेलंगाना, आंध्रा तक है जहां बादल छाए हुए हैं।

 

मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग याने रीवा और सिंगरोली बेल्ट में आज भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सतना, पन्ना, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया में घने बादल छाएंगे यहां रुक रुक कर तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश की संभावना है। शेष मध्य प्रदेश में मौसम खुला रहेगा, मगर बादल छाएंगे तथा हल्की बारिश संभावित है। पश्चिमी हवाओं से ठंडी के कारण रात का पारा कम है।

इंदौर में गुजरते बादल बारिश कर सकते हैं। इंदौर का न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 30 डिग्री रह सकता है। भोपाल में कल अधिकतम तापमान में 2 डिग्री गिरावट के साथ 28 डिग्री रहेगा।