Weather Update: 4 राज्यों में चक्रवात की धमाल, MP में तेज बारिश का सिलसिला कल से

222

Weather Update: 4 राज्यों में चक्रवात की धमाल, MP में तेज बारिश का सिलसिला कल से

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पिछले 24 घंटे में शुरू हुआ चक्रवात अभी भी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम क्षेत्र में सक्रिय है जिसके असर से दक्षिणी ओडीशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पूर्वी महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। अभी भी चक्रवात पूर्ण आकार में नहीं बना है और उसकी दिशा अभी तय नहीं है, फिलहाल वह भारत के भीतर ही पूर्वी हिस्से में उथल-पुथल मचा रहा है। अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में आज भी कई हिस्सों में तेज बारिश होगी जबकि कल से और तेज बारिश का अलर्ट हो सकता है। तेज हवाएं पूर्व से पश्चिम की ओर चल सकती है।

चक्रवात के असर से महाराष्ट्र में कल से निरंतर बारिश हो सकती है। आज उसके पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होगी। मुंबई को एक बार फिर से बारिश का खतरा होगा।

भूटान से उतर रहे बादलों से यूपी के मध्य हिस्से सहित दिल्ली, राजस्थान के पूर्वी भाग, हरियाणा आदि राज्यों में तेज बारिश आज भी हो सकती है।

भारत की पूर्वी दिशा का चक्रवात अगले तीन दिन में खत्म होने के आसार हैं, लेकिन उसके प्रभाव से भारत के पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।