Weather Update: दक्षिण पूर्व महासागर में चक्रवात और शक्तिशाली हो कर ले रहा है आकार

चक्रवात का मध्य प्रदेश पर फिलहाल कोई असर नहीं, दक्षिण से लेकर महाराष्ट्र तक बादलों का सैलाब, दक्षिण से पूर्व की ओर

694

Weather Update:दक्षिण पूर्व महासागर में चक्रवात और शक्तिशाली हो कर ले रहा है आकार

मौसम वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के दक्षिण महासागर के पूर्वी हिस्से में एक चक्रवात विशाल आकार ले रहा है। हालांकि उसकी दिशा अभी भी तय नहीं है। उसकी मौजूदा स्थिति टुकड़ों में होने के कारण आकार लेने में उसे 12 घंटे और लग सकते हैं। चक्रवात के कारण भारत में हवाएं दक्षिण से उत्तर पूर्व की ओर चल रही है जिसके कारण दक्षिण के केरल कर्नाटक तेलंगाना महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की तरफ बादल बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु और आंध्र में इसका असर हवाओं के कारण कम है लेकिन जब चक्रवात आकार ले लेगा तब दक्षिण के सभी राज्य इसकी चपेट में आ सकते हैं।

मध्यप्रदेश में चक्रवात का कोई असर नहीं है, सिवाय दक्षिण पूर्वी हिस्से में हल्के बादल दिखाई देंगे। मध्यप्रदेश का अधिकतम तापमान आज से 40 डिग्री की ओर बढ़ चुका है जो अगले 15 दिन में 41 से 44 तक पहुंचेगा।

30 सेकंड के इस सैटेलाइट वीडियो में आप देख सकते हैं चक्रवात की स्थिति क्या है और उसे टुकड़ों में होने के कारण आकार लेने में कितना जूझना पड़ रहा है।

उत्तर भारत में आज शांति है लेकिन कल से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में बादल दिखाई देंगे और आने वाले 48 से 72 घंटे में यहां फिर बारिश की संभावना बनेगी। दिल्ली में भी 3 दिन बाद बादल छा सकते हैं। राजस्थान में हल्के बादल रहेंगे जबकि गुजरात पूरी तरह से सूर्य के प्रकोप के हवाले होगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, बिहार सहित पूर्वी राज्य भी मौसम खुला होने के कारण गर्मी की चपेट में रहेंगे।