Weather Update: MP से विदा हुआ चक्रवात,आज राजस्थान के अधिकांश इलाकों में घनघोर बारिश

10670

Weather Update: MP से विदा हुआ चक्रवात,आज राजस्थान के अधिकांश इलाकों में घनघोर बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में कल दिन भर उत्तर भारत से आया हुआ चक्रवात सक्रिय रहा, जिसके चलते 90% इलाकों में बारिश का माहौल बना रहा। कई जगह खासकर दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश देखी गई। आज यही चक्रवात विदा हो रहा है जिसकी पूंछ मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में दिखाई दे रही है। इसके विदा होते ही आज दिन में मौसम सामान्य हो जाएगा। शाम को फिर बादल छाएंगे और रिमझिम बारिश का दौर अभी चलता रहेगा।

इधर भारत के बाहर पश्चिम क्षेत्र में बादल चक्राकार हो रहे हैं और भारत से राजस्थान के द्वार से विदा हो रहा चक्रवात कल यहां पर पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलकर चक्रवात की स्थिति निर्मित करेगा जिससे आने वाले समय में उत्तरी भारत में बारिश का दौर चल सकता है।

हाल फिलहाल उत्तर पूर्व से बादलों का आने का क्रम जारी है और बंगाल की खाड़ी से भी पूर्वी दिशा से आ रहा मानसून भारत के दक्षिणी राज्यों में पहुंच रहा है।