Weather Update: चक्रवात मैंड्रूज फिर से हुआ सक्रिय …

दक्षिण पूर्वी समुद्र से अब दक्षिण पश्चिम समुद्र में पनप रहा है मैन्ड्रूज

557

Weather Update:  चक्रवात मैंड्रूज फिर से हुआ सक्रिय …

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात भारत के दक्षिणी राज्यों से प्रवेश करता हुआ अब दक्षिण पश्चिम समुद्र में फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बादलों की आवाजाही चल रही है।

मध्य प्रदेश में आज भी बादल छाएंगे और दक्षिण भाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी, बारिश की संभावना भी रहेगी।

इधर, भारत के दक्षिण पूर्वी समुद्र में एक और चक्रवात सक्रिय हो रहा है जिसके कारण 5 दिन बाद तमिलनाडु , आंध्रा प्रदेश में फिर से बारिश का कहर शुरू हो सकता है।

उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा जबकि पश्चिम दिशा से विक्षोभ का आना जारी है, मगर वें भारत के शीर्ष से होकर गुजर रहे हैं।

इस सप्ताह में जम्मू कश्मीर में पारा माइनस 6 और लद्दाख में माइनस 24 तक गिरने की संभावना है।