
Weather Update: “मोथा” चक्रवात बंगाल की खाड़ी से घुसेगा आंध्र प्रदेश में, अरब सागर की हवाएं हुईं राजस्थान, गुजरात, यूपी की ओर
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
दक्षिणी दो चक्रवातों के असर से बदलता जा रहा है मौसम। बंगाल की खाड़ी का तूफान का नाम मोथा है जिसने दिशा तय कर ली है। यह आंध्रा के समुद्र तट स्थित राजा महेंद्रपुरम से 28 अक्टूबर की देर रात को प्रवेश करेगा, यहां से 29 अक्टूबर को सीधे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से होते हुए 30 को रायपुर के डली राजहरा में समाप्त होकर बिखर जाएगा। इसका व्यास महाराष्ट्र के उत्तर पूर्व, एमपी के दक्षिण पूर्व, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी आधे हिस्से में और उड़ीसा के दक्षिण पश्चिम हिस्से तक फैलेगा।
अरब सागर के चक्रवात ने अभी तक दिशा तय नहीं की है लेकिन पूर्वी चक्रवात की बढ़ती ताकत से इसकी हवाएं अब महाराष्ट्र से दूर होकर गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार की तरफ चल रही है।
इन राज्यों में बारिश का असर रहेगा खासकर गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में बादलों का रुख अब पश्चिम से उत्तर और पूर्व की तरफ चल रहा है आज दोपहर बाद एक बार फिर पश्चिमी हिस्से में इंदौर धार उज्जैन देवास महू मंदसौर नीमच में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। तूफानी हवाओं का असर अभी 5 दिन तक रहने की संभावना है 30, 31 अक्टूबर को पूर्वी चक्रवात के असर से कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी है।





