
Weather Update: चक्रवात ‘ विफा’ बंगाल की खाड़ी की ओर अग्रसर, अगले 2 दिन में पूर्वी राज्यों में भारी वर्षा, MP में पूर्वी छोर से बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम असंतुलित रहेगा इसकी मूल वजह है भारत की पूर्वी दिशा में आ रहा विभा नामक चक्रवाती तूफान और उत्तर भारत से बिखरी हवाएं। किसी भी दिशा से एकाग्रता का अभाव रहेगा।
उत्तर भारत में कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश निरंतर रहेगी। अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, और यूपी में भी बारिश होगी। उत्तर पूर्व भारत में असम, मेघालय में तेज बारिश के साथ झारखंड, बिहार, बंगाल में भी बारिश होगी।
तूफान ‘विफा’ दक्षिणी चीन के तट से होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले यह फिलीपीन और ताइवान के कुछ हिस्सों से गुजरा था। यह तूफानी चक्रवात कल बंगाल की खाड़ी से टकराएगा। तूफान के असर से अगले 36 से 48 घंटों में उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्रा और महाराष्ट्र में बारिश का जोर बढ़ेगा।
मध्य प्रदेश में बादलों की चाल पूर्व से पश्चिम और उत्तर से पश्चिम की ओर होने से कई जगह बारिश की संभावना बनी रहेगी। जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित अनेक स्थानों पर हल्की से तेज वर्षा संभावित है।





