
Weather Update: MP से चक्रवाती बादल अब गुजरात और राजस्थान में, MP में आज बारिश की संभावना नहीं, इंदौर सहित पश्चिमी क्षेत्र में अगले 3 दिन बाद ही अच्छी बारिश!
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से उत्तर पूर्व के बादलों ने हाहाकार मचाया था, और वह भारी बारिश कर रहे थे और अब यही चक्राकार बादलों का झुंड मध्य प्रदेश से आज सुबह निकलकर गुजरात और राजस्थान की तरफ आगे बढ़ गया है। इनका प्रभाव पश्चिम से उत्तर की ओर चल रहा है। उधर उत्तर से लद्दाख की तरफ बादलों की नई चैनल शुरू हुई है जो लद्दाख में आज कई जगह पर भारी बारिश करेगा।
भारत के उत्तर पूर्व में चीन की तरफ से बादलों का बहाव उत्तर पूर्वी राज्यों में आज भारी बारिश करेगा। इससे बिहार,बंगाल, झारखंड आदि राज्यों में भी तेज बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में आज कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। चक्रवात वाले बादल पश्चिमी राज्य राजस्थान और गुजरात की तरफ बढ़ चले हैं, इसलिए प्रदेश में आज अनेक स्थानों पर धूप खिलेगी। तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। दोपहर बाद पूर्वी दिशा से बादलों का आगमन होगा जो हल्की बारिश कर सकते हैं। बहरहाल इंदौर सहित पश्चिमी क्षेत्र में अगले तीन दिन बाद ही अच्छी बारिश का नजारा होगा, ऐसी संभावना लग रही है।





