Weather Update: चक्रवाती तूफ़ान अब चेन्नई की ओर, MP के मौसम में आएगा उतार चढ़ाव 

289

Weather Update: चक्रवाती तूफ़ान अब चेन्नई की ओर, MP के मौसम में आएगा उतार चढ़ाव 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

दक्षिण महासागर में बना चक्रवाती तूफ़ान श्रीलंका से छिटककर अब भारत के तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। हालाँकि इसकी हवाओं का फैलाव उत्तर-पूर्व की ओर है तथा दिशा अभी भी निर्धारित नहीं है, सम्भावना है कि यह तमिलनाडु और आंध्रा के समुद्र किनारे से बंगाल की खाड़ी से पूर्व की ओर चल देगा। बहरहाल तमिलनाडु में भारी वर्षा का दौर चलेगा। आंशिक असर केरल और आंध्रा में रहेगा।

मध्य प्रदेश में चक्रवात के चलते मौसम में उतार चढ़ाव आएगा। पूर्वी भाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बनिस्बत इंदौर भोपाल में कम है।

उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा। यहां पश्चिमी हवाएं बादलों को शीर्ष से बहा ले जा रही हैं। लेकिन अगले सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है।