Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 से 20 अक्टूबर के बीच MP में बारिश की संभावना

इस सप्ताह कश्मीर में कई बार बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना

2402

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 से 20 अक्टूबर के बीच MP में बारिश की संभावना

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

पश्चिमी विक्षोभ अब भारत के उत्तरी इलाके से गुजरने वाला है। अब तक पश्चिम से सीधे पूर्व की और बह रहीं हवाएं भारत में अब थोड़ी नीचे की ओर आएंगी। इसके असर से अगले 10 दिनों में कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश या बर्फबारी की संभावना रहेगी। न्यूनतम तापमान में तेजी से कमी आएगी।

 

पश्चिमी हवाओं के साथ बादलों का आगमन राजस्थान के माध्यम से मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों में प्रवेश करेगा। इसके असर से ग्वालियर में बारिश की संभावना ज्यादा रहेगी। अलावा प्रदेश के पश्चिमी भाग के इंदौर संभाग में भी वर्षा की संभावना बनेगी। हालांकि अभी प्रदेश में अच्छी खासी धूप खिलेगी।

 

दक्षिण राज्यों में पूर्व दिशा से आ रहे बादलों का असर तमिलनाडु केरल कर्नाटक में विशेष कर पड़ेगा जहां बारिश की संभावना है प्रबल रहेगी।

 

भारत के पूर्वी राज्य असम अरुणाचल और उड़ीसा के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना रहेगी।