Weather Update:पश्चिमी और दक्षिणी हवाओं के मिलन से MP में 3 और 4 जून को कई जगह बारिश की संभावना

अब गर्माएगी दिल्ली, सप्ताह में पारा पहुंचेगा 42 डिग्री

828

Weather Update:पश्चिमी और दक्षिणी हवाओं के मिलन से MP में 3 और 4 जून को कई जगह बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी और दक्षिणी हवाओं के मिलन से मध्यप्रदेश में 3 और 4 जून को कई जगह बारिश हो सकती है। तेज आंधी के साथ वर्षा की संभावना भी बनेगी। 1 सप्ताह के बाद प्रदेश में दक्षिणी मानसून की बारिश शुरू हो सकती है।

दिल्ली में इतनी दिनों तक मौसम मस्त होने के बाद अब बारी एक बार फिर गर्मी की है, जो अपना रूप दिन प्रतिदिन एक से 3 डिग्री बढ़ाकर करेगी। दो दिनी हलकी बारिश के बाद सोमवार से दिल्ली का मौसम 37 डिग्री से 40 डिग्री पहुंचेगा, और फिर हर दिन वृद्धि होते हुए यह 15 जून तक 42 डिग्री में बदल जाएगा। 15 जून के आसपास ही दिल्ली में बादल जमा होने लगेंगे।

बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ से मध्य प्रदेश के रास्ते आए बादलों का जमाव चक्रवाती हो रहा है। सम्भावना है ये बादल केरल में धावा बोल सकते हैं। केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में लगातार तेज़ बारिश की सम्भावना बन रही है।