Weather Update: MP में आज शाम से गर्मी का असर, बादल-बारिश की कल सम्भावना, उत्तर भारत में 1 मार्च से बर्फ़बारी 

411

Weather Update: MP में आज शाम से गर्मी का असर, बादल-बारिश की कल सम्भावना, उत्तर भारत में 1 मार्च से बर्फ़बारी 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

अगले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से लेकर मध्य क्षेत्र तक प्रभावित करने वाला है। अफ्रीका के साउथ सूडान से चल रहे बादल ईरान के रस्ते भारत में प्रवेश कर रहे हैं। इससे राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश सहित उत्तरी पहाड़ी राज्यों में बादल छाने वाले हैं। इससे तापमान में उछाल आएगा और कई राज्यों में सोमवार मंगलवार बारिश की सम्भावना बनेगी। बादल पश्चिम आकर मध्य के अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर रुख करेंगे।

 

अगले माह मार्च की पहली तारीख से कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी का सिलसिला शुरू हो जायेगा। इसका असर दिल्ली और उत्तराखंड तक पड़ेगा।

 

मध्य प्रदेश में आज शाम से बादल छाने से गर्मी का अहसास होगा। तापमान में 3 से 5 डिग्री उछाल आएगा। भोपाल, इंदौर सहित कुछ इलाकों में बारिश की सम्भावना भी बन रही है। आने वाले दिनों में अधिकतम पारा 32 से 35 डिग्री तक जा सकता है।