Weather Update: MP में आज भी कई जगह बिजली ओलों के साथ हो सकती है बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत में मुख्य रूप से दो सिस्टम चल रहे हैं एक उत्तर से मध्य की ओर और दूसरा उत्तर पूर्व से मध्य व दक्षिण की ओर। मध्यप्रदेश में दोनों सिस्टम से कई स्थानों पर अच्छी खासी बारिश हो रही है। बिजली भी कड़क रही है अनायास बादल बरस भी रहे हैं और कई जगह ओले भी गिर रहे हैं। आज भी उत्तर पूर्वी इलाकों और मध्य क्षेत्र में खासकर बारिश की संभावना रहेगी। बादल इकट्ठा होते ही बरस रहे हैं, इसलिए वे दक्षिण पश्चिम दिशा में कम प्रवेश कर पा रहे हैं, इसलिए यहां बारिश कई बार होते-होते भी धूमिल हो जाती है।
पहले सिस्टम से पश्चिमी विक्षोभ के बादल कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली से उतरते हुए उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक असर डाल रहे हैं। वही उत्तर पूर्व के बादलों के साथ मिलकर मानसूनी बादल शामिल होकर ओडिसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,केरल और तमिलनाडु तक अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं। इस तरह उत्तर और पूर्व के बादल मिलकर भारत के कई राज्यों में कर रहे हैं बारिश।
भारत में दोनों सिस्टम अभी चलते रहेंगे क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के बादल अभी भी चक्राकार बने हुए हैं।