Weather Update: दक्षिणी राज्यों को छोड़कर अगले 36 घंटों में माैसम फिर होगा बदहाल

1578
MP Weather Update : सतना, रीवा संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट

Bhopal: मौसम आकलन के अनुसार अगले 24 से 36 घंटों में भारत के आधे राज्यों में [ दक्षिणी राज्यों को छोड़कर ] मौसम फिर बदहाल होगा।

WhatsApp Image 2022 01 20 at 5.14.19 AM

उत्तरी राज्यों पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी में बादल जमा होंगे और बारिश, ओले, कोहरा से लिप्त ठंडा माहौल होगा।
हिमाचल, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी बारिश-हिमपात का मिला जुला रूप होगा।

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, बंगाल सहित पूर्वी सभी राज्यों में बारिश और ठण्ड का कहर चलेगा। राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाएंगे। कहीं बूंदाबांदी, कहीं बारिश, कहीं ओलों की बरसात भी हो सकती है। उक्त सभी राज्यों में ठण्ड में शनिवार से अगले शुक्रवार तक तीव्रता देखी जाएगी।