Weather Update: MP के मौसम में उतार-चढ़ाव

तीन दिन थोड़ी गर्मी, फिर लौटेगी सर्दी

616

Weather Update: MP के मौसम में उतार-चढ़ाव

दिनेश सोलंकी की विशेष रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज से मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। तीन दिन थोड़ी गर्मी रहेगी इसके बाद फिर सर्दी लौटेगी। रात का तापमान अचानक गिरेगा। हलके बादल छाएंगे। बुधवार से फिर तापमान गिरेगा। केवल मध्य प्रदेश का उत्तरी भाग ठंडा रहेगा।

भारत की के पश्चिमी भाग में दक्षिण दिशा से बादल आ रहे हैं जो गुजरात से मध्य प्रदेश के रस्ते होकर पूर्वी दिशा को जा रहे हैं। इससे तापमान में वृद्धि होने लगेगी। इनके प्रभाव से मुक्त होते ही ठण्ड का असर फिर महसूस किया जा सकेगा।
भारत के उत्तरी भाग कश्मीर, लद्दाख, हिमांचल, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में ठण्ड का असर बना रहेगा। यहाँ कल से पश्चिमी दिशा से बादल आकर छाये रहेंगे।

भारत के दक्षिण में केरल और तमिलनाडु के निचले भाग में कहीं कहीं भारी वर्षा संभावित है।