Weather Update: MP समेत कई राज्यों में कोहरा

कश्मीर में कल से बर्फबारी का दौर चलेगा पूरे सप्ताह बर्फबारी के आसार

929

Weather Update: MP समेत कई राज्यों में कोहर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

आज भी कई राज्यों में कोहरा छाया हुआ है। मध्य प्रदेश के 65% इलाकों में छाया कोहरा, उत्तरी क्षेत्र में हो सकती है मावठे की बारिश।

कश्मीर में कल से बर्फबारी का दौर चलेगा पूरे सप्ताह बर्फबारी के आसार

पश्चिमी विक्षोभ का हमला कल से उत्तर भारत में होने वाला है इसलिए आज से जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख और हिमाचल में बादल छाएंगे जबकि कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में हिमपात होने लगेगा। 3 दिन बाद कश्मीर में न्यूनतम पारा फिर से गिरने लगेगा। हिमपात के असर से 3 दिन बाद ठंड का प्रकोप और तेज हो जाएगा खासकर मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत तक अलावा कुछ पूर्वी और पश्चिमी हिस्से भी ठंड से प्रभावित रहेंगे।

भारत में कोहरे की लपेट में बहुत से राज्य आ रहे हैं। राजस्थान से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोहरे की मार पड़ रही है। मध्यप्रदेश में कोहरा उत्तर पूर्व इलाकों में असरकारक है। दिल्ली में कोहरा अभी 4 दिन तक और रहने की संभावना है। कोहरे के चलते ही मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मावठे की बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश में ग्वालियर सहित उत्तरी भाग में ठंड जबरदस्त रहेगी। यहां पारा न्यूनतम 3 डिग्री तक जा सकता है, जबकि भोपाल में 7 और इंदौर में 8 या 9 रह सकता है। शनिवार रविवार को तेज ठंड पड़ने की संभावना है।

दक्षिण में मौसम लगभग साफ रहेगा। फिर भी तमिलनाडु केरल में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। तेलंगाना आंध्र में बादल छाए रहेंगे।