Weather Update:शनिवार से MP में फिर बारिश का चलेगा दौर, बिहार, यूपी में बारिश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल को राहत

1346

Weather Update:शनिवार से MP में फिर बारिश का चलेगा दौर, बिहार, यूपी में बारिश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल को राहत

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज पूर्वी और मध्य भाग में बादल रहेंगे। सागर, दमोह, विदिशा में बारिश और भोपाल, जबलपुर में हल्की बारिश के आसार हैं।

इंदौर सहित पश्चिमी क्षेत्र में मौसम खुला रहेगा। शनिवार से यहां फिर से बादलों के छाने का क्रम शुरू होगा और बारिश का सिलसिला प्रदेश के कई हिस्सों में चलेगा। इंदौर के तापमान में बढ़ोतरी होगी, रातें सामान्य रहेंगी।

उत्तर पूर्व में बादलों का घेरा असम, अरुणाचल से लेकर बिहार यूपी तक चल रहा है। बिहार और यूपी के पूर्वी हिस्से में आज कई जगह भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिम में गुजरात में चल रहा है चक्रवात ठंडा हो गया है। केवल पूर्वी भाग में आज बारिश होगी और असर राजस्थान के पश्चिमी भाग में भी रहेगा। शेष राजस्थान में मौसम खुला रहेगा। यहां से बादलों का रैला पाकिस्तान होते हुए भारत के जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश का असर करेगा। जबकि पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली को आज राहत मिलेगी दिल्ली में शाम को बादल छाएंगे।

बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमाव पूर्वी दिशा से हो रहा है इससे तमिलनाडु और उत्तरी आंध्र प्रदेश में आज बारिश की संभावना रहेगी। महाराष्ट्र कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा में बादल छाएंगे बारिश की संभावना कहीं-कहीं हो सकती है।