Weather Update: MP में आज से 4 दिनों तक अच्छी बारिश, 3 और 10 जुलाई को भारी बारिश का अंदेशा,मुंबई में रोज बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर पूर्व से मानसून का प्रभाव मध्य प्रदेश को विशेष कर अच्छी बारिश की सौगात अगले चार दिन तक देगा। प्रदेश में बादलों का प्रभाव उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी राज्यों की ओर से है। आज इंदौर, जबलपुर, भोपाल बेल्ट में चमक, गरज के साथ दोपहर बाद बारिश की संभावना रहेगी।
ताजा अनुमान है कि 3 और 10 जुलाई को भारी बारिश की संभावना पूरे प्रदेश में व्यक्त की जा रही है। तब उत्तर और पूर्व दिशा की हवाओं संग बादलों का साया मध्य प्रदेश पर पड़ेगा।
अभी मानसून उत्तर – पूर्वी दिशा से आकर उत्तरी राज्यों सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की ओर अग्रसर है। उक्त सभी राज्यों में बारिश की स्थिति अच्छी रहेगी, जबकि उत्तर दिशा में पश्चिमी विक्षोभ के बादल जम्मू और पंजाब से होकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली को भी लपेटे हुए है। उत्तर और पूर्वी मानसून के बादल राजस्थान और गुजरात में भी फैले हुए हैं, जहां कुछ स्थानों पर अनायास बारिश की संभावना बन रही है।
महाराष्ट्र में भी मानसून 15 जुलाई तक बेहतर स्थिति में रहेगा। मुंबई में खासकर इसका असर प्रतिदिन बारिश से रहेगा और नई संभावना के अनुसार 8 से 13 जुलाई के बीच भारी बारिश का दौर मुंबई को प्रभावित कर सकता है।
(ताजा सैटेलाइट चित्र – नीला रंग पश्चिमी हवाओं का, लाल रंग उत्तर -पूर्वी और दक्षिण – पूर्वी हवाओं का)