
Weather Update: गुजरात का तूफान राजस्थान में बढ़ा, हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख में बारिश, MP में 3 दिन राहत
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
पश्चिमी हवाओं के प्रहार से गुजरात में घूम रहा तूफान पश्चिम के बजाय उत्तर में राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। आज गुजरात में भारी बारिश के अलावा राजस्थान के बागोदा, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर में भी बारिश होगी। इसी तूफान के बादल पाकिस्तान के अलावा भारत में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल होते हुए उत्तर पूर्व की जाएंगे।
इधर उत्तर पूर्व के बादल यू टर्न लेते हुए अरुणाचल, बिहार, यूपी होते हुए पुनः उत्तराखंड, नेपाल होते हुए लौटेंगे।
मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में बारिश से अभी तीन दिन राहत है। बादल जरूर रहेंगे, लेकिन धूप अच्छी खिलेगी। वहीं दक्षिण – पूर्वी भाग बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।
पूर्वी दिशा के बादलों का रुख छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना तमिलनाडू, केरल में बारिश करेगा।





