Weather Update: MP में गर्मी ले रही विकराल रुप, भोपाल में पारा 43 डिग्री तक पहुंचेगा

629

Weather Update: MP में गर्मी ले रही विकराल रुप, भोपाल में पारा 43 डिग्री तक पहुंचेगा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

दक्षिण पूर्व में चक्रवात हो रहा है विशाल, दिशा तय नहीं, लेकिन अभी भारत और श्रीलंका के बीच समुद्र की ओर पहुंचने की तैयारी

मध्यप्रदेश में भी गर्मी विकराल रूप धारण कर रही है। इंदौर में पारा 41 डिग्री अधिकतम हो रहा है जबकि भोपाल में भी पारा 42, 43 तक अधिकतम पहुंचेगा। ग्वालियर में अधिकतम पारा 44 डिग्री तक जाना है।

अब उत्तर भारत में भी गर्मी और तेज होगी। पश्चिमी हवाएं और ऊंची होने के कारण बादल भारत के ऊपर से गुजर रहे हैं। हालांकि उत्तर भारत के पर्वतीय स्थलों पर बादल रहेंगे कहीं-कहीं वर्षा भी संभावित होगी, लेकिन सप्ताह के अंत तक गर्मी अपना खेल दिखाएगी।

कश्मीर में अधिकतम पारा अगले सप्ताह तक हो जाएगा 32 डिग्री, जबकि दिल्ली में रात का न्यूनतम पारा ही हो जाएगा 32 डिग्री। वहीं पंजाब में पारा अभी 42 डिग्री चल रहा है।

मध्यप्रदेश में भी गर्मी विकराल हो रही है इंदौर में पारा 41 डिग्री अधिकतम हो रहा है जबकि भोपाल में भी पारा 42, 43 तक अधिकतम पहुंचेगा। ग्वालियर में अधिकतम पारा 44 डिग्री तक जाना है। आने वाले दिनों में भोपाल, ग्वालियर में बादलों के आने के कारण उमस की स्थिति और बढ़ेगी।

भारत के दक्षिण में चक्रवात की स्थिति और विकराल हो रही है अभी यह भारत के दक्षिण पूर्व समुद्र में अपनी जगह बना रहा है उसका रुख अभी तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच समुद्र की ओर है। लेकिन संभावना यही लग रही है कि पूर्ण आकार होने पर तमिलनाडु और केरल से चक्रवात गुजर सकता है, जिसके कारण यह भारी बारिश, तूफानी हवाओं से तबाही ला सकता है। साथ ही दक्षिण राज्यों को भी बादल घेर सकते हैं अगले और 24 घंटों में चक्रवात की दिशा पुख्ता हो सकेगी।