Weather Update: MP में आज से लगातार 3 दिन गर्मी का तांडव,बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के आसार, त्रिवेंद्रम, कोची, पोर्ट ब्लेयर ,अंडमान में भारी बारिश

610

Weather Update: MP में आज से लगातार 3 दिन गर्मी का तांडव,बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के आसार, त्रिवेंद्रम, कोची, पोर्ट ब्लेयर ,अंडमान में भारी बारिश

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के दक्षिण राज्यों में पूर्व और पश्चिम के बादलों का जमावड़ा है, जबकि पूर्व में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के आसार अभी भी लग रहे हैं जिससे अंडमान निकोबार में भारी बारिश हो रही है। पोर्ट ब्लेयर में 24 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं। इधर पश्चिम भाग में केरल में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। आज कोच्चि और त्रिवेंद्रम में भारी बारिश हो सकती है। बादलों का असर दक्षिण पूर्वी महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्रा तक है।

राजस्थान से चक्राकार बादल मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक फैले हैं जो दोपहर बाद सक्रिय होते हैं। इससे मध्य प्रदेश के प्रमुख नगरों का तापमान तेज हो रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में आज से तीन दिन तक गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी।

भोपाल में 43, 44 डिग्री, इंदौर 42 से 44 डिग्री, जबकि ग्वालियर में कल से चार दिन 45 से 47 डिग्री तक, जबलपुर 43 डिग्री के बीच और बड़वानी 44 डिग्री तक रहेगा। स्थिति अनुसार सुबह से दोपहर तक तेज धूप रहेगी, फिर बादलों संग उमस, लू के थपेड़े होंगे। पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जून के पहले सप्ताह तक रहेगी।