Weather Update: दिल्ली, MP सहित 10 राज्यों में भारी बारिश के आसार

1097

Weather Update: दिल्ली, MP सहित 10 राज्यों में भारी बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

Weather Update: देश में आज दिल्ली, MP सहित 10 राज्यों में भारी बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं।

भारत में एक साथ कई सिस्टम चल रहे हैं। बादलों का एक बड़ा चक्र उत्तर भारत से शुरू होकर उत्तर पश्चिम और मध्य तक उतर आया है। आज दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर तक के चक्र में बारिश होगी जिसका कई जगह तांडव होगा।

Weather Update: यूपी के उत्तर पश्चिम हिस्से में, संपूर्ण दिल्ली, पंजाब और हरियाणा तथा पश्चिम में राजस्थान के उत्तरी भाग में भारी और तेज बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अंदेशा है। असर गुजरात और मध्य प्रदेश तक है।

Weather Update: उत्तर पूर्व के सिस्टम से बिहार, असम, अरुणाचल आदि, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़ उड़ीसा में रुक रुक कर बारिश होगी। पूर्वी दिशा से बंगाल की खाड़ी से बादलों का बहाव महाराष्ट्र सहित दक्षिण के सभी राज्यों में बारिश कर रहा है।

Weather Update: मध्य प्रदेश में आज ग्वालियर, शिवपुरी, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, भोपाल, इंदौर, देवास, रतलाम आदि में तेज बारिश का असर रहेगा। पूर्वी दिशा को दिन में राहत रहेगी। दोपहर बाद यहां भी बारिश हो सकती है।

Weather Update: चाइना की ओर बढ़ रहे चक्रवात के असर से उत्तर पूर्व के बादलों का बहाव भारत की ओर अग्रसर है जिससे शनिवार तक बारिश का गहरा असर भारत के उत्तर पूर्व, पूर्व और दक्षिण भाग में पड़ेगा।

“सेटेलाइट चित्र” में देखिए चाइना के पास के चक्रवात का असर भारत पर किस तरह पड़ता नजर आ रहा है।