Weather Update: देश के 5 राज्यों में आज भारी बारिश के आसार,MP में उत्तरी क्षेत्र छोड़कर आज भी वर्षा

1117

Weather Update: देश के 5 राज्यों में आज भारी बारिश के आसार,MP में उत्तरी क्षेत्र छोड़कर आज भी वर्षा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

Weather Update: देश के 5 राज्यों में आज भारी बारिश के आसार है।MP में उत्तरी क्षेत्र छोड़कर आज भी वर्षा होने की संभावना है।
भारत के उत्तर- पूर्व से हवाओं संग बादलों का झुकाव मध्य दक्षिण और पश्चिमी राज्यों की ओर चल रहा है, जिसके चलते बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा में आज भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में भी बादल छायेंगे और वहां भी कुछ जगह बारिश हो सकती है, जिनमें लखनऊ, प्रयागराज आदि बेल्ट शामिल हैं।
Weather Update: छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की ओर बादलों का झुकाव तेजी से चल रहा है, जहां भी कई जगह अच्छी बारिश की संभावना है। जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आज भारी बारिश है।
बंगाल की खाड़ी में अभी केवल उत्तरी भाग में ही बादल छाए हुए हैं और अन्य बादलों का आगमन पूर्व दिशा की ओर से हो रहा है।
तमिलनाडु और केरल में आज कुछ-कुछ जगह बारिश हो सकती है, जबकि भारत का उत्तर पश्चिम इलाका जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मौसम खुला रहेगा।

Weather Update: मध्य प्रदेश में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नीमच, मंदसौर आदि को छोड़कर शेष प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। दोपहर बाद यहां अच्छी बारिश की संभावना है। शनिवार को मध्य प्रदेश के सभी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।