Weather Update : MP और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

देश के मध्य हिस्से में अगले पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा

791
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

Weather Update : MP और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार 

New Delhi : आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो प्रेशर सिस्टम आगे बढ़ रहा है। यह प्रेशर मध्य भारत की तरफ जाएगा और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इस सिस्टम के प्रभाव से गुजरात पर बहुत भारी बारिश की संभावना नहीं है।

यह सिस्टम उत्तर की दिशा में जाएगा, इस कारण गुजरात में ज्यादा बारिश नहीं होगी। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में भी बारिश होने के संकेत हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां हल्की बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के मुताबिक देश के मध्य हिस्से में अगले पांच दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई राज्यों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। रविवार-सोमवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में काले बादल छाए रहेंगे। रुक-रुक कर वर्षा भी जारी रहेगी।

15 अगस्त से भोपाल, नर्मदापुरम, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर में भारी वर्षा होने के आसार हैं। वहीं मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के कारण मिल रही नमी के कारण रविवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, गोवा समेत कई राज्यों में बारिश होगी। IMD के मुताबिक, गुजरात 15 और 16 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है। छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में 16 अगस्त तक गरज के साथ बारिश हो सकती है।