Weather Update: असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में भारी बारिश,MP में पारा 40 से 42 डिग्री के बीच

294

Weather Update: असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में भारी बारिश,MP में पारा 40 से 42 डिग्री के बीच

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर भारत में आज बारिश का मौसम हल्का रहेगा। बादल छाएंगे। अगले 24 घंटे में लद्दाख में बर्फबारी की फिर संभावना रहेगी जबकि सप्ताह के भीतर कश्मीर में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड आदि में आज भारी बारिश की संभावना भी है।

मध्य प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ है और यहां गर्मी 40 से 42 डिग्री के बीच अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है। इंदौर में 39/40, भोपाल में 40 ग्वालियर में 41/42 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान चल रहा है। अगले सप्ताह ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर बेल्ट में बारिश की संभावना नजर आ रही है।

 

भारत के दक्षिण के दो राज्यों में मौसम बारिश का बना हुआ है। केरल में अच्छी बारिश है जबकि तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में बारिश की स्थिति बनी हुई है। भारत में बादल पूर्व से आकर दक्षिण से उत्तर की तरफ भी बढ़ रहे हैं, जिससे कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के समुद्र किनारे हिस्से में बादल छाए रहेंगे।