
Weather Update: छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड में भारी बारिश, चक्रवात मातमो (पाओलो) आज रात शक्तिशाली होगा, MP के पूर्वी क्षेत्र में होगा असर
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत के पूर्वी राज्य उड़ीसा के पश्चिम हिस्से में आया 01B चक्रवात आज शाम छग की पूर्वी दिशा में 55 km की स्पीड में आकर बिखर जाएगा। इससे उड़ीसा के बालांगीर, उमरकोट, खरियार, जूनागढ़, तितलागढ़ में और छग के धमतरी, कांकेर, राजिम, गरियाबंद और आसपास में भारी से भारी बारिश होगी। इसके असर से महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर, तेलंगाना के ख़मम, रामागुंडम, आंध्रा के गुंटूर, राजमहेंद्रम आदि भी वर्षा से प्रभावित होंगे।
इसी पूर्वी चक्रवात का असर मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से से शुरू हो चुका है। बादलों का बहाव बल्हार, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली, सिवनी, कटनी, दमोह, सागर, सतना, पाली, पन्ना, होशंगाबाद, छतरपुर को वर्षा से भिगोएगा।
इसके अलावा इंदौर, भोपाल, खंडवा, खरगोन, बैतूल, धार, सतवास, उज्जैन, देवास, महू, पीथमपुर आदि दूर तक बादल छाएंगे, जिससे दोपहर बाद उक्त स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना रहेगी।

पश्चिमी चक्रवात 90A गुजरात के पश्चिमी हिस्से में 55 km की गति से चल रहा है, जिसके प्रभाव से बादल पाकिस्तान के दक्षिणी भाग के अलावा गुजरात के भुज, पोरबंदर, भाचव, मांडवी में बारिश करेंगे, राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में बारिश करते हुए यूपी की ओर रुख करेंगे।
इधर भारत के उत्तरी भाग में पश्चिमी बादलों की चैनल शुरू हो गई जो आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश करेंगे।
भारत की पूर्व दिशा में फिलीपींस को आज तबाह करते हुए चक्रवात मातमो (पाओलो) 100 km प्रति घंटे की रफ्तार से शनिवार को चीन की ओर बढ़ते हुए 140 की गति पकड़ेगा। रविवार को चीन में प्रवेश करेगा और सोमवार की रात या मंगलवार की सुबह म्यांमार के पूर्व में आकर दम तोड़ देगा। लेकिन इसके असर से भारत के उत्तर – पूर्वी राज्य शनिवार से प्रभावित होने लगेंगे।





