Weather Update: दिल्ली, राजस्थान,MP, छत्तीसगढ़,उड़ीसा और महाराष्ट्र में आज भारी बारिश

372

Weather Update: दिल्ली, राजस्थान,MP, छत्तीसगढ़,उड़ीसा और महाराष्ट्र में आज भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मौसम का चक्र आज मध्य भारत और पूर्वी भारत में केंद्रित है। दक्षिण भारत में सामान्य बारिश है जबकि उत्तर भारत में केवल उत्तराखंड में आज तेज बारिश हो सकती है। लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल आज शांत रहेंगे। यूपी के उत्तर पश्चिम भाग में भी बारिश होगी। जबकि दक्षिणी हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश का अंदेशा है। इधर राजस्थान तेज और भारी बारिश की गिरफ्त में रहेगा। यहां जयपुर जोधपुर झुंझुनूं, सीकर, अलवर, नागौर, अजमेर आदि में भारी बारिश होगी।

 

मानसून की चेन उत्तर – पूर्व से घूमकर पश्चिमी बंगाल से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर – पूर्व महाराष्ट्र में चल रही है। इन राज्यों में कई जगह भारी बारिश हो सकती है।

 

मध्य प्रदेश में आज कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। तेज बारिश मध्य भाग से लेकर उत्तर पश्चिम भाग में संभावित है। ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, मंदसौर, नीमच, रतलाम, भोपाल, इंदौर, देवास आदि इलाकों में तेज वर्षा की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी भाग में धूप खिलेगी।

भारत के पूर्व में चाइना के समुद्र में कल अचानक 175 km प्रति घंटे की गति तक जा पहुंचा चक्रवात आज 85 km पर उतर आया है। चक्रवात कल चाइना में प्रवेश कर भारी बारिश करेगा। इसके प्रभाव से बुधवार से भारत के उत्तर -पूर्वी राज्यों में मानसून और गहराएगा।