
Weather Update: आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली में भारी बारिश, MP में कल कई जगह हो सकती है बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
एक बार फिर उत्तर भारत में चक्राकार हवाएं बादलों को घुमा रहीं हैं जिसके चलते आज कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के पश्चिमी पूर्वी भाग में भी दिखाई देगा जहां पर बारिश हो सकती है।
भारत के पूर्वी दिशा में आ रहे चक्रवात के कारण हवाओं का प्रभाव पूर्वी राज्यों में शुरू हो गया है जिसके कारण बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मानसून का दौर फिर शुरू करेगा।
मध्य प्रदेश में पूर्वी दिशा से मानसून का चक्र फिर से शुरू हो गया है अगले 24 से 36 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश का दौर चल सकता है। जबलपुर भोपाल इंदौर समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना मंगलवार बुधवार को हो सकती है।
भारत के दक्षिणी हिस्से में पश्चिमी और पूर्वी हवाओं में आपसी टकराहट है जिसके चलते आज आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है महाराष्ट्र सहित दक्षिणी राज्यों में बादल छाएंगे हल्की से सामान्य बारिश की संभावना बनी रहेगी।





