
Weather Update: झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश,MP में पूर्वी दिशा मानसून सक्रिय, इंदौर- भोपाल में कमजोर
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
भारत में मानसून के अलग-अलग सिस्टम चल रहे हैं। गुजरात में भारी बारिश के बाद हवाओं ने राजस्थान को चपेटे में लेते हुए बादलों का रुख उत्तर और पूर्वी राज्यों की ओर कर रखा है। वहीं उत्तर पूर्व में चीन से बादलों का घुमाव भारत में बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को तरबतर कर रहा है। दक्षिण राज्यों में अभी मानसून हल्का है फिर भी तेलंगाना में बारिश की दरकार सामान्य से अधिक हो सकती है।
मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़ और यूपी से लाभ मिल रहा है। यूपी के बादल ग्वालियर बेल्ट में बारिश कर सकते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ से मानसून मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से को प्रभावित कर रहे हैं। लेकिन मध्य और पश्चिम क्षेत्र में मानसून अभी कमजोर स्थिति में चल रहा है, जो महीने के अंत में प्रभावी हो सकता है। इनमें इंदौर बेल्ट सबसे कमजोर स्थिति में है जहां पर मानसून के बादल आते-आते हल्की छींटेदार बारिश करके चले जाते हैं।
मध्य प्रदेश में तापमान में तेजी से कमी आ रही है। ग्वालियर में भी अधिकतम तापमान पहले से आठ नौ डिग्री कम हो चुका है। इंदौर भोपाल में अभी और गिरावट आ सकती है। प्रदेश के अनेक इलाकों में शाम को हवाओं से मौसम खुशनुमा हो रहा है।





