Weather Update: MP, मुंबई सहित महाराष्ट्र में अगले 4 दिन भारी बारिश!

741
Weather Update

Weather Update: MP, मुंबई सहित महाराष्ट्र में अगले 4 दिन भारी बारिश!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक मानसून का प्रभाव ज्यादा रहेगा। खासकर पूर्व से पश्चिम तक का हिस्सा बादलों की गिरफ्त में रहेगा। यहां पर आज भूटान के रास्ते बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड के मार्फत मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को मानसून का प्रवाह मिलेगा। क्योंकि उत्तर और पूर्वी हवाएं चक्राकार हो रही है इसलिए मध्य प्रदेश में कहीं तेज, कहीं कम तो कहीं रिमझिम बारिश की दरकार रहेगी।

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का असर मुंबई सहित उत्तरी भाग में आज रहेगा और अगले तीन दिन तक यहां भी भारी बारिश की दरकार रहेगी।

Also Read: Doctor Reinstate: विधानसभा अध्‍यक्ष के दामाद का सस्पेंशन खत्म, 5 साल पहले तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किया था सस्पेंड  

मौसम की एक ऑनलाइन साइट की जानकारी के अनुसार मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को भारी से भारी बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में बादलों का जबरदस्त रैला भारत के उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश की ओर अग्रेषित है। आज बिहार में भारी बारिश का अंदेशा है। इसी प्रकार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आधे अग्र भाग भी भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान के उत्तर – पूर्वी भाग में बारिश होगी, जबकि गुजरात के उत्तर – दक्षिण भाग में अच्छी बारिश की संभावना है।

Also Read: Surrender: 5 लाख के इनामी नक्सली अजय ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण