Weather Update: MP में अगले 2 दिन भारी बारिश, पश्चिम विक्षोभ का असर पंजाब और गुजरात में

279

Weather Update: MP में अगले 2 दिन भारी बारिश, पश्चिम विक्षोभ का असर पंजाब और गुजरात में

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में पश्चिम के विक्षोभ और पूर्वी दिशा से मानसून का मिलजुला असर है जिससे अगले दो से तीन दिनों में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, मंदसौर, नीमच, भोपाल में सामान्य या अधिक बारिश हो सकती है। रतलाम, झाबुआ, उज्जैन में भी बारिश अच्छी हो सकती है। इंदौर में रिमझिम या हल्की बारिश होगी। पूर्वी दिशा में जबलपुर, सागर, सतना, रीवा आदि में तेज बारिश की संभावना है। वैसे संपूर्ण मध्य प्रदेश में मानसून का असर है लेकिन दक्षिण भाग में असर कम रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर आज पंजाब में मुख्य रहेगा। इसके अलावा कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में आंशिक बारिश का असर रहेगा।

उत्तर पूर्वी राज्यों में कई जगह मानसून का असर रहेगा। महाराष्ट्र में दोपहर बाद बारिश संभव है। तेलंगाना में तेज बारिश होगी, शाम तक कर्नाटक, आंध्रा में भी अच्छी बारिश की संभावना है।