Weather Update: मुंबई नागपुर और MP के दक्षिण- पश्चिम भाग में आज तेज बारिश

1147

Weather Update: मुंबई नागपुर और MP के दक्षिण- पश्चिम भाग में आज तेज बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

बादलों की लहर अब उत्तर पूर्वी भाग से तिब्बत होते हुए चाइना की ओर चल पड़ी है। वहीं चाइना के हेचि के पास चक्रवात आज अंतिम दौर में होने से बादलों का बहाव भारत के पूर्वी राज्यों में हो रहा है। आज मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान है।

उत्तर भारत में जम्मू, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में बादल बारिश की स्थिति रहेगी। हिमाचल प्रदेश के तेज बारिश की संभावना है।

पूर्वी दिशा से बादलों बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के रास्ते एमपी और महाराष्ट्र में है। एम पी से बादल गुजरात की ओर अग्रसर है। महाराष्ट्र के नागपुर, चंद्रपुर, अमरावती, जलगांव, नांदेड़, औरंगाबाद, नासिक, मुंबई में तेज बारिश की संभावना है।

मध्य प्रदेश के पश्चिम और दक्षिण भाग में आज बादल सक्रिय रहेंगे। सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, भोपाल, खंडवा तक तेज बारिश की संभावना है। भोपाल,इंदौर, उज्जैन, देवास, धार में भी सामान्य बारिश का अनुमान है।