
Weather Update: गुजरात, राजस्थान सहित उत्तर -पूर्व राज्यों में भारी बारिश, MP में पूर्वी और मध्य हिस्से में 28 से 30 जुलाई के बीच भारी वर्षा के आसार
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में 30 जुलाई तक अनेक इलाकों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। पूर्वी और मध्य हिस्से में 28 से 30 जुलाई के बीच भारी वर्षा हो सकती है। आज इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम सहित पश्चिमी भाग में सामान्य वर्षा, खुला मौसम, धूप आदि का मिश्रण रहेगा। शाम तक मौसम परिवर्तित हो सकता है।
भारत के उत्तर पूर्व में अभी भी बादलों का समूह चक्राकार स्थिति में है इसलिए उत्तर, उत्तर – पूर्व राज्यों में बारिश कम ज्यादा होती रहेगी। उत्तराखंड में आज भारी बारिश है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार में दोपहर बाद सामान्य से भारी वर्षा की संभावना है। राजस्थान में आज पूर्वी, मध्य हिस्से में भारी बारिश के आसार हैं। गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होगी और महाराष्ट्र में दक्षिण दिशा को छोड़कर शेष भागों में रिमझिम, सामान्य बारिश हो सकती है। उड़ीसा में मौसम शाम तक खुला रहेगा।
इधर भारत की पूर्वी दिशा में चाइना, फिलीपींस के आसपास एक साथ 3 चक्रवात सक्रिय हैं। इनसे भारत में अगस्त में भी बारिश का सिलसिला बना रहेगा।





