
Weather Update: MP कहीं कहीं तेज वर्षा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी वर्षा, कश्मीर, लद्दाख को आज राहत
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मौसम ने आज करवट बदली है। पूर्वी हवाएं सीधे पश्चिम -दक्षिण की ओर चलने से मध्य प्रदेश में आज गहरे बादलों का अभाव दिखाई दे रहा है। फिर भी संभावना है इंदौर, जबलपुर, भोपाल संभाग में कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है। ये दोपहर बाद बनेंगी बारिश की स्थितियां। कई जगह धूप छांव भी रहेगी।
उत्तर पूर्वी मानसून का घेरा अरुणाचल, असम, बिहार और यूपी होते हुए राजस्थान से बाहर निकल रहा है। इसलिए कश्मीर और लद्दाख में आज भारी बारिश से राहत मिल सकती है अलबत्ता हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र और गुजरात में भारी वर्षा की संभावना है। खासकर महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है वहीं गुजरात के दक्षिण और मध्य भाग में भी भारी बारिश की संभावना रहेगी। दक्षिण राज्यों में सामान्य बारिश की दरकार है।
पिछले 24 घंटे पहले चक्रवात की संभावना उड़ीसा के पास नजर आई थी जो धूमिल हो गई है। वहीं, मनीला के पास फिर एक चक्रवात आकार ले रहा है जिसकी गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। इसकी दिशा अभी तय नहीं है।





