Weather Update: यूपी, बिहार सहित कुछ राज्यों में आज भारी बारिश, MP के उत्तर पूर्व में भी बारिश

479

Weather Update: यूपी, बिहार सहित कुछ राज्यों में आज भारी बारिश, MP के उत्तर पूर्व में भी बारिश

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

भारत के उत्तर पूर्व में चक्राकार बादलों का घेरा झारखंड, बिहार, यूपी से लेकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश तक बारिश कर रहा है। आज बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में भारी बारिश का अंदेशा है। बादलों का घेरा मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात से लेकर कश्मीर तक आंशिक भागों में असर कर रहा है।

 

दक्षिण भारत में भी तमिलनाडु, केरल में भारी बारिश का अनुमान है। यहां भी हिंद महासागर में बादल आपस में टकरा रहे हैं जिससे बारिश की संभावना बन रही है। हल्का असर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी हो सकता है।

मध्य प्रदेश में आज उत्तर और पूर्व दिशा में अच्छी बारिश का अंदेशा है। खासकर रीवा, सतना, छतरपुर,दतिया,भिंड आदि इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हल्के बादल भोपाल, इंदौर, जबलपुर पट्टी में छाएंगे, लेकिन अधिकांश स्थानों पर मौसम खुला रहेगा बारिश का ऐसा चक्र अभी दो से तीन दिन चल सकता है।