
Weather Update: UP में आज भारी बारिश, MP में 17 को तेज बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
विदा होते मानसून का आखिरी दौर कई राज्यों को नहलाएगा। इसी क्रम में आज उत्तर – पूर्व से नीचे आ रहे बादलों का उग्र रूप यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर आदि में भारी बारिश के साथ नजर आएगा। इसके अलावा पश्चिमी बादलों की चेनल से हिमाचल, उत्तराखंड में भी आंशिक बारिश का असर रहेगा।
मध्य प्रदेश में इस माह के अंत तक मानसून मेहरबान रहेगा। बादलों के गहराने का क्रम शुरू हो गया है जिससे अधिकतम तापमान ग्वालियर में 35, इंदौर में 32, भोपाल जबलपुर में 31 डिग्री चल रहा है। आगामी 17 सितम्बर को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा 27/28 सितम्बर को भी भारी बारिश का अंदेशा है।
उत्तर से पूर्व और पूर्व से बंगाल की खाड़ी के माध्यम से बादल महाराष्ट्र, तेलंगाना, उड़ीसा और कर्नाटक की तरफ बढ़ रहे जहां आज सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। बादलों का रुख अभी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से गुजरात की तरफ भी चल रहा है लेकिन राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में मौसम खुला रहने की संभावना है। हल्के बादल राजस्थान के दक्षिण पूर्वी भाग में नजर आएंगे





