

Weather Update: भारत में मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के कई सिस्टम से भारी बारिश,MP में पश्चिमी हिस्से में चक्राकार स्थिति से तेज वर्षा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
इस समय भारत के उत्तर, उत्तर – पूर्व, पूर्व और पश्चिम में बादलों के अलग अलग सिस्टम सक्रिय है। आज पंजाब से पश्चिमी बादलों का रुख हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान की ओर रहेगा। अलावा कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड में भी बारिश होगी।
नेपाल के रास्ते यूपी, बिहार, असम, अरुणाचल में तेज बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी का सिस्टम उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बारिश करेगा। गुजरात को आंशिक लाभ तेज वर्षा से मिलेगा, खासकर पूर्वी हिस्से को।
मध्य प्रदेश में पश्चिमी हिस्से में चक्राकार स्थिति है जिससे ग्वालियर से लेकर मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, गुना आदि में भारी वर्षा होगी, जबकि पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा, छतरपुर, भोपाल आदि में दूसरे सिस्टम से वर्षा होगी। इंदौर सहित दक्षिणी भाग को दोनों सिस्टम का मिलजुला असर मिलेगा। दोपहर से शाम के बीच यहां तेज बारिश की संभावना है।
दक्षिण भारत में मानसून आज कमजोर रहेगा। महाराष्ट्र में बादल छाएंगे, धीमी से तेज वर्षा का रुक रुक कर आलम रहेगा।