Weather Update: लद्दाख,कश्मीर,हिमाचल में जबरदस्त बर्फबारी, कश्मीर में न्यूनतम पारा माइनस 8 से10 डिग्री, दिल्ली में तेज बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में तापमान में उछाल

1069

Weather Update:लद्दाख,कश्मीर,हिमाचल में जबरदस्त बर्फबारी, कश्मीर में न्यूनतम पारा माइनस 8 से10 डिग्री, दिल्ली में तेज बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत में जबरदस्त हो रहा है। आज हिमाचल प्रदेश में तेज बर्फबारी के आसार हैं, जबकि लद्दाख और कश्मीर में बर्फबारी चल रही है। कश्मीर में माइनस 8 से 10 डिग्री न्यूनतम पारा चल रहा है। उत्तराखंड में भी आज बारिश, बर्फबारी की संभावना रहेगी।

दिल्ली में दिन भर कोहरे के बाद कल शाम को जबरदस्त बारिश हुई। संभावना आज भी बनी हुई है। बादल पंजाब, हरियाणा दिल्ली से होकर भी गुजर रहे हैं, इस कारण तेज बारिश की संभावना आज भी बनी हुई है। कोहरा कम रहेगा, धूप भी निकलेगी।

मध्य प्रदेश में मध्य और निचले हिस्सों में , अधिकतम तापमान में उछाल रहेगा। 24 से 25 डिग्री अधिकतम। लेकिन रातों को ठंडक बनी रहेगी, जहां पर 11, 12 न्यूनतम पारा रह सकता है। ग्वालियर में भी दिन के तापमान में उछाल आएगा। रात में ठंडक तेज बनी रहेगी। अगले 5 दिन तक यहां बादल छाएंगे हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।