
Weather Update: उत्तर -पूर्व राज्यों में भारी से भारी बारिश, राजस्थान के दक्षिण पश्चिम भाग में भी भारी बारिश, MP के उत्तर – पूर्व दिशा में तेज बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर भारत में नेपाल तिब्बत और भूटान से बादलों का चक्र भारत में उत्तर – पूर्वी राज्यों से लेकर उत्तर पश्चिमी राज्यों तक फैला हुआ है, जिससे संबंधित राज्यों में बारिश लगातार हो रही है। इसकी मुख्य वजह है चीन की तरफ से बन रहे तीन चक्रवात जो आपस में विपरीत दिशाओं में चल रहे हैं जिसके कारण हवाओं संग बादलों का दबाव भारत की तरफ होने से पश्चिमी बादल तिब्बत, भूटान, नेपाल से ही मुड़कर भारत की ओर अग्रसर है।
आज असम, अरुणाचल, मेघालय, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बंगाल और राजस्थान में भारी और तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात में भी अनवरत बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। दिल्ली, हिमाचल, कश्मी, उत्तराखंड भी प्रभावित होंगे। महाराष्ट्र, तेलंगाना में हल्की से सामान की बारिश होगी।
मध्य प्रदेश में उत्तर – पूर्वी भाग में भारी और तेज बारिश होने की संभावना है, जिसमें रीवा, सागर, छतरपुर, जबलपुर, मंडला, भोपाल, ग्वालियर आदि इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। जबकि इंदौर सहित पश्चिमी क्षेत्र में इसका दबाव आज कम रहेगा। लेकिन कल ज्यादा होने की उम्मीद है। दोपहर बाद बादलों का प्रभाव मध्य क्षेत्र में तेज होने की संभावना भी है।
*





