
Weather Update: फिलीपींस के चक्रवात का असर भारत की ओर,उत्तराखण्ड, राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बंगाल में बारिश, MP में एवरेज वर्षा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर पूर्व और पूर्वी हवाओं के मिश्रण से अनेक राज्यों में बारिश का सिलसिला अलग अलग और छोटे सिस्टम से चल रहा है। खासकर बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में बादलों का जोर है जो बंगाल और उड़ीसा से पश्चिम की ओर झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना की ओर अग्रसर हैं। वहीं नेपाल भूटान के रस्ते भारत में बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए बादल उत्तराखंड, दिल्ली की ओर चल रहे हैं जबकि पाकिस्तान से घूमते हुए बादलों की चाल राजस्थान के उत्तरी भाग से हरियाणा से लगकर घूम रही है।
आज यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, हरदोई आदि स्थानों पर तेज, भारी और सामान्य बारिश की संभावना है। बिहार में दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में बारिश है। झारखंड और उड़ीसा में भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में रायपुर में भारी बारिश और शेष में सामान्य बारिश होगी। राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, झुंझुनू, में तेज बारिश के आसार हैं। महाराष्ट्र में आज सामान्य रिमझिम वर्षा हो सकती है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख आज खुले मौसम में रहेंगे।
मध्य प्रदेश में कहीं कम कहीं तेज बारिश की संभावना रहेगी। यहां बादलों में ठहराव नहीं है। फिर भी पश्चिम क्षेत्र में बादल प्रभावी होकर बरस सकते हैं। दोपहर बाद पूर्वी हिस्से में भी बारिश की संभावना रहेगी।
भारत के पूर्व में फिलीपींस, मनीला में चक्रवात का असर है जिसके दबाव से बादल वियतनाम से भारत की ओर कूच करेंगे। इससे बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमाव बढ़ेगा।





