Weather Update: मध्यप्रदेश में दिन रात के पारे में वृद्धि शुरू
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में दिन रात के पारे में वृद्धि शुरू, गुजरात राजस्थान भी लगेंगे तपने, कश्मीर में रहेगी ठंडक, लद्दाख में बर्फबारी, दिल्ली में रात के पारे में ठंडक, दिन में होगा गर्मी का एहसास।
इस समय भारत के शीर्ष से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है जिसके चलते केवल आजाद कश्मीर लेह लद्दाख में बारिश बर्फबारी का आलम रहेगा जबकि कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में ठंडक बनी रहेगी। कश्मीर में 3 दिन बाद बर्फबारी के आसार है।
देश के अन्य राज्यों में पंजाब दिल्ली हरियाणा में न्यूनतम पारे उछाल कम रहेगा, ठंडक रहेगी। लेकिन दिन के बारे में उछाल चलता रहेगा। इसी तरह राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात यहां भी दिन रात के बारे में बढ़ोतरी होगी।
मध्यप्रदेश में केवल ग्वालियर आदि इलाकों में रात में ठंडक महसूस होगी लेकिन पूरे राज्य में तापमान में कल से बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी।
दक्षिण राज्य में मौसम साफ रहेगा. यहां अभी कोई बारिश की संभावना है नहीं है।